MADHUBANI / MADHWAPAUR NEWS :
मधुबनी/मधवापुर : गुरुवार को जिले के मधवापुर प्रखंड के बसबरिया स्थित सृजन पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम जारी करने के अवसर पर मेधावी सम्मान कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार मुर्मू, बिजली विभाग के जेई सुनील कुमार, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, समाजसेवी जगदीश यादव, उप प्रमुख दीपक कुमार सिंह, डॉ. आर.के. मंडल, अधिवक्ता पंकज कुमार, शिक्षक अनिल कुमार और विनोद कुमार साह समेत अन्य शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों को पाग और गमछा से सम्मानित कर किया गया। तत्पश्चात स्कूल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कक्षा एक से नमन कुमार, दूसरी कक्षा में अंशी कुमारी, तीसरी में रणवीर कुमार, चौथी में विवेक कुमार, पांचवीं में सागर कुमार और छठी में साक्षी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उक्त सभी बच्चों को बीडीओ ने मेडल, अंक पत्र, कॉपी और पेन देकर प्रोत्साहित किया। इस दौरान स्कूल के कुल तीन सौ बच्चों को पुरस्कृत किया गया। बीडीओ ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में पढ़ाई को लेकर कंप्टीशन की भावना जागृत होती है, जो छात्रों को और संघर्षशील बनाता है। उन्होंने खास पर अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों को स्कूल भेजने के साथ साथ घर पर भी उनसे दोस्ताना व्यव्हार रखें, ताकि उनके साथ होने वाली समस्याओं से आपको अवगत करा पाएं। वही, स्कूल के संस्थापक कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि आज कक्षा नर्सरी से लेकर आठवीं तक के स्कूल द्वारा ली गई वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। उसी उपलक्ष्य में बच्चों के सम्मान में यह कार्यक्रम आयोजित की गई है, ताकि दूसरे बच्चों में पढ़ाई को लेकर नई ऊर्जा मिले। स्कूल की खासियत को बताते हुए कहा कि स्कूल में डिजिटल क्लास रूम, कंप्यूटर शिक्षा और खेल ग्राउंड की भी व्यवस्था के साथ साथ प्रशिक्षित कुशल शिक्षकों की टीम को रखा गया है।
इस मौके पर शिक्षक ललन कुमार साह, बिट्टू मिश्रा, प्रियांशु कुमार, गौतम कुमार, राज कुमार राम, अंशु कुमारी, प्रीति कुमारी, प्रतिभा कुमारी, खुशी कुमारी, सुहानी, रिंकी देवी, स्वेता और खुशबू एवं अभिभावक मिथलेश कुमार, घनश्याम मंडल, सरोज मंडल व बच्चन राय समेत अन्य उपस्थित थे।

