MADHUBANI / LADANIA NEWS :
मधुबनी/लदनियां : मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड के स्थानीय बीडीओ लदनियां राकेश कुमार ठाकुर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के आवास निर्माण कार्य में प्रगति का जायजा के लिए कुमरखत पश्चिमी पंचायत के नाजी टोला पहुंचे।
उन्होंने नाजी टोला के वार्ड संख्या-13, 14 एवं 15 पीएम आवास योजना प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने पीएम आवास योजना के लाभुकों को आवास निर्माण कार्य का निर्धारित समय के अंदर पूरा करने का सख्त निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि लदनियां प्रखंड में आवास निर्माण के लिए लाभुकों के नाम राशि आबंटन कर दिया गया है। राशि उठाव के बाद आवास निर्माण में लापरवाह लाभुकों के खिलाफ अग्रिम कार्य किया जायेगा। इस मौके पर आवास सुपरवाइजर राम उदगार यादव एवं आवास सहायक मो. जलील मौजूद थे।