MADHUBANI / HEALTH NEWS :
मधुबनी/खुटौना : मधुबनी जिले के खुटौना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में गुरुवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विजय मोहन केसरी के नेतृत्व में कुल छह ऑपरेशन सफलतापूर्वक किए गए। इनमें एक पीपीएस(पास्ट पार्टम स्टरलाइजेशन) आपरेशन भी शामिल है, जो पूरी तरह सफल रहा। जानकारी के अनुसार, आपरेशन कराने वाली महिलाओं में चार मुस्लिम समुदाय से थीं, जबकि एक महिला ने हाल ही में एक पुत्र और एक पुत्री को जन्म दिया था।
सभी आपरेशन विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में किए गए, जिसमें महिलाओं को निःशुल्क व सुरक्षित चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई। डॉ. केसरी ने बताया कि पीपीएस ऑपरेशन महिला स्वास्थ्य और परिवार नियोजन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समय-समय पर ऐसे शिविरों का आयोजन करता है, ताकि ग्रामीण इलाकों की महिलाएं भी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले सकें। स्थानीय लोगों ने चिकित्सा दल के प्रयासों की सराहना करते हुए स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था को बेहतर बताया। महिलाओं ने भी प्रसन्नता जताई और बताया कि अब वे सुरक्षित और सशक्त महसूस कर रही हैं।