MADHUBANI /JAINAGAR / NCC NEWS :
मधुबनी/जयनगर : मधुबनी जिले के जयनगर स्थित डी.बी.कॉलेज के फायरिंग रेंज पर 34 बिहार बटालियन एनसीसी,मधुबनी के कैडेटों को आगामी थलसेना कैम्प की तैयारी के लिए ड्रिल और फायरिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। फायरिंग प्रशिक्षण के लिए पहले दिन 101 कैडेट्स पहुँचे, तो वहीं दूसरे दिन पहली कंपनी से 20, दूसरी से 22, चौथी से 27, पाँचवीं कंपनी से 36, सूरी स्कूल से 15, जयनगर हाई स्कूल से 20 ; कुल 140 कैडेट्स पहुँचे, जिनमें 100 लड़के एवं 40 लड़कियाँ शामिल हुए।
कर्नल नितिन झा के निर्देश पर फायरिंग और ड्रिल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वहीं, प्रशिक्षकों में सूबेदार कुलदीप राज, राजकुमार, बी.के. मल्लिक, बीएचएम समीर थापा, हवलदार कुन्दन थापा, दान बहादुर बसनेट, धरमपाल, भरत मान घाले, नायक राजू थापा उपस्थित थे, जो कैडेटों को अच्छी निशानेबाजी की बारीकियाँ सिखला रहे थे। आर.के.कॉलेज की शहनाज खातून, एलएनजे कॉलेज की शिवानी कुमारी की फायरिंग काफी सराही गई। साथ ही, शीतल, अश्वजीत राजन सिंह सहित कई अच्छे फायरर की पहचान की गई, जिन्हें केंद्रीय कैम्पों में अपनी प्रतिभा दिखलाने का अवसर दिया जाएगा।
इस अवसर पर डी.बी.कॉलेज के सीटीओ डॉ. चंदन कुमार, सेकंड अफसर मो.शमशीर, डॉ. अभिषेक कुमार, नितिन कुमार भी उपस्थित थे।
सभी कैडेटों में फायरिंग करने के प्रति काफी उत्साह देखा गया। सीनियर कैडेट शिवम कुमार, तृप्ति, शहनाज खातून आदि सभी कैडेटों को कमांड कर रहे थे।