MADHUBANI NEWS :
मधुबनी (बिहार)। थाना क्षेत्र घोघरडीहा के बगराहा गांव निवासी मुनेश महतो ने मधुबनी पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि 15 अप्रैल 2025 की शाम करीब 7 बजे जब वह अपने बेटे राजेन्द्र महतो को लाने समधी के घर गए थे, उसी दौरान संजय महतो और उनके भाई ने उनके साथ मारपीट की। उन्होंने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस उन्हें और उनकी बाइक को थाने ले गई।
मुनेश महतो का आरोप है कि थाना पहुंचने के बाद थानेदार संजीव कुमार और निजी ड्राइवर शैलेन्द्र कुमार सिंह ने उन्हें लॉकअप के बगल वाले कमरे में ले जाकर बेरहमी से पीटा। उन्होंने बताया कि उनके शरीर पर गंभीर चोटों के निशान हैं। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि उनसे 10,000 रुपये की मांग की गई और धमकी दी गई कि यदि किसी से शिकायत की तो फिर से बंद कर जान से मार देंगे।
पीड़ित ने कहा कि यह घटना मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन है। उन्होंने एसपी मधुबनी से उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

