MADHUBANI / JAINAGAR NEWS :
मधुबनी/जयनगर :
मधुबनी जिला के जयनगर के दुल्लीपट्टी पंचायत में डा० भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती वार्ड नं-10 में रामविलास राम के अध्यक्षता और राजकुमार पासवान के मंच संचालन में कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का शुभांरभ सोशल वर्क एण्ड दुल्लीपट्टी मधुबनी के अध्यक्ष सह दुल्लीपट्टी पंचायत मुखिया रुपम कुमारी के प्रतिनिधि विरेन्द्र यादव ने दीप प्रज्वलित कर और तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
इस मौके पर विरेन्द्र यादव ने कहा कि डा० अम्बेडकर के समान गरीब से गरीब कोई भी शिक्षा ग्रहण कर उच्च स्थान तक पहुंच सकता है। सभी लोगों को शिक्षित बनकर आगे बढ़ना ही उनके पदचिन्हों पर चला जा सकता है।
इस मौके पर उपेन्द्र राम, सुरेश राम, मो जिलानी, सब इंस्पेक्टर संजय पासवान ने विचार व्यक्त किये।
इस मौके पर सैकड़ो स्थानीय लोग मौजूद थे।