MADHUBANI / KALUAHI NEWS :
मधुबनी/कलुआही : जुड़ शीतल पर्व के अवसर पर जिले के कलुआही एवं राजनगर थाना क्षेत्र के डोकहर एवं सिबिपट्टी के बीच रौआहा बांध पर वर्षो से चली आ रही परंपरागत पत्थरबाजी एवं खदेरा-खदेरी इस बार भी नहीं रुक सका। जुड़ शीतल पर्व के अवसर पर प्रत्येक वर्ष कलुआही, राजनगर, रहिका थाना क्षेत्र के मध्य डोकहर, सीबी पट्टी एवं नाजिरपुर के मध्य में वर्षो से चली आ रही पत्थरबाजी एवं खदेरा-खदेरी जमकर दोनों तरफ से हुआ, हालांकि किसी के भी घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है।
एक तरफ से सिबिपट्टी, बेलहवार, अंडी पट्टी एवं दूसरे तरफ से डोकहर, नाजीरपुर, बेलाही एवं बहरबन का लोग रहते है। वर्षो से चली आ रही यह पत्थरबाजी लोगों का कहना है कि जुड़ शीतल पर्व के अवसर पर बड़ी भात खा कर लोग बड़ी भात पचाने के लिए मनोरंजन की दृष्टिकोण से ढेला बाज़ी एवं खदेड़ा-खदेरी सदियों से होते आ रहा है।
हालांकि, इसको रोकने के लिए कलुआही के सीओ मुकेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार, राजनगर एवं रहिका सीओ एवं बीडीओ के नेतृत्व में कलुआही राजनगर रहिका एवं बाबूबरही की पुलिस कैंप कर रही थी, लेकिन जुड़ शीतल पर्व का परवान लोगों पर ऐसा चढ़ा की सारा पुलिस प्रशासन का तंत्र फेल हो गया। दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी और खदेड़ा-खदेरी हुआ।
2021 मे यह पत्थर बाजी रोकने के लिए तत्कालीन सदर एसडीओ अभिषेक रंजन के द्वारा सख्त कदम उठाया गया था, लेकिन उनके गाड़ी पर भी पथराव हो गया था, जिससे उनके सुरक्षा गार्ड का गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गया और उन्हें भी जान बचाकर वहां से भागना पड़ा। हालांकि इसके बाद कुछ लोगों पर एफआईआर भी हुआ, इसके बावजूद भी रुकने का नाम नही ले रहा है।
वहीं, पूर्व मुखिया अजय कुमार झा, राजकुमार पासवान सहित कई लोगों ने बताया कि यह हुड़दंग दोंनो तरफ के लोगों द्वारा मनोरंजन के दृष्टिकोण से सदियों से होता आ रहा है, इसमें घायल लोग कहीं किसी किसी प्रकार का शिकायत नहीं करता है।