MADHUBANI / KHUTAUNA NEWS :
मधुबनी/खुटौना : मधुबनी जिले में ललमनियां थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-227 पर मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में साइकिल सवार किसान की मौत हो गई। घटना तौरयाही गांव के सामने हुई, जहां तेज रफ्तार सुधा दूध सप्लाई वाहन ने पीछे से साइकिल सवार को कुचल दिया। हादसे में किसान की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान तौरयाही गांव निवासी 50वर्षीय रामाशीष साह के रूप में हुई है। वह अपनी साइकिल पर सब्जियां लादकर ललमनियां हाट की ओर जा रहे थे। इसी दौरान दूध सप्लाई वाहन ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही ललमनियां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को खुटौना सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक की पत्नी सुमित्रा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।
इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष विपिन कुमार यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया गया है। साथ ही, दुर्घटना में शामिल वाहन को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।