MADHUBANI / BISFI NEWS :
मधुबनी/बिस्फी : मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय परसौनी मुरलियाचक के मैदान के बीच मे मनरेगा से बनाए जा रहे खेल मैदान को जदयू प्रखंड अध्यक्ष श्रीकांत यादव के नेतृत्व में निरिक्षण किया। जदयू नेत्री सीमा मंडल, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा, इफ्तिखार जिलानी, बीस सूत्री सदस्य रंजीत कुमार सिंह, अरुण गिरी सहित टीम के सदस्यों ने निरीक्षण के बाद बताया कि मनरेगा के जेई एवं विद्यालय के एचएम के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। इन पदाधिकारी के लापरवाही के कारण एक अच्छा खासा मैदान बर्बाद हो गया है।
जानकारी हो कि स्कूल के परिसर में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के अंतर्गत लगभग दस लाख की राशि की लागत से मैदान के बीच में ही मनरेगा द्वारा कोर्ट बनाए जा रहे हैं, जिसकी शिकायत जदयू के वरिष्ठ नेता डॉक्टर संजीव कुमार झा ने विकास आयुक्त सहित कई पदाधिकारी को लिखित आवेदन दिया था। ग्रामीण का आरोप है कि चार दशक से इस मैदान में जिला एवं राज्य स्तर के खिलाड़ी क्रिकेट एवं फुटबॉल खेलने यहां आते हैं।
वहीं चुनाव में कई नेताओं की आमसभा होती है, लेकिन बीच मैदान में यह कोर्ट बनाए जाने से खेल मैदान का स्वरूप बर्बाद हो जाएगा, जिसके कारण भविष्य में इस मैदान में कोई खेल व आमसभा भी नहीं हो सकेगा। इसको तत्काल नहीं रोका गया, तो दस पंचायत के युवाओं के लिए यह खेल मैदान अनुपयोगी बन जाएगा। जबकि स्कूल के पास आठ एकड़ जमीन उपलब्ध है। टीम ने ग्रामीण विकास विभाग के मंत्रियों एवं पदाधिकारी को इसे अवगत कराने की जानकारी दी।