MADHUBANI / LADANIA NEWS :
मधुबनी/लदनियां : मधुबनी जिले के बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र के लदनियां एवं बाबूबरही प्रखंड के पौराणिक एवं धार्मिक स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करें बिहार एवं केन्द्र की सरकार। उक्त बातें बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र से राजद के पूर्व विधायक प्रोफेसर उमा कांत यादव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राम कुमार यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य सह राजद प्रदेश सचिव राम अशीष पासवान ने कहा है। उन्होंने कहा कि मिथिलांचल की राजाबली गढ़, पिपरा घाट, अधवारा स्थान, लोचन धामी स्थान, भूतनाथ महादेव स्थान को पर्यटन स्थल का दर्जा देकर विकसित किए जाने की जरूरत है। इससे युवाओं में रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि पिपरा घाट, राजाबली का स्थान यानी कि बलीराज गढ़, लोचन धामी स्थान, धरहरा डीह एवं भूत नाथ महादेव मंदिर को अब तक पर्यटन स्थल का दर्जा नहीं मिल पाया है। कारण उक्त स्थानों का विकास नहीं हो पाया है। पुरातत्व विभाग के द्वारा उत्खनन किए जाने एवं विकसित किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित मधुबनी यात्रा में उक्त स्थलों को व्यापक कार्ययोजना में शामिल करते हुए, अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध करते हुए पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा का उम्मीद मिथिलांचल के लोगों ने संजोया है।