MADHUBANI / LADANIA NEWS :
मधुबनी/लदनियां :मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड क्षेत्र के त्रिस्तरीय पंचायत जनप्रतिनिधियों में शामिल मुखिया, सरपंच व अन्य प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में बिहार सरकार द्वारा अधिकार में की गई कटौती के विरोध में रोषपूर्ण प्रर्दशन व एकदिवसीय धरना दिया। जनप्रतिनिधियों ने सरकार के विरोध में नारे लगाए। जन प्रतिनिधियों ने शिष्टमंडल भेजकर बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर को मांग पत्र सौंपा, जिनमें उनकी मांगों में सतरह मांगें शामिल हैं।
विरोध जताने वालों में मुखिया अरुण कुमार यादव, नवीन कुमार यादव, आनंद कुमार, सुजीत कुमार पासवान, मुखिया प्रतिनिधि बुद्धेश्वर यादव, अमर बहादुर कामत, मुखिया फूल कुमारी देवी, लीला देवी, रामदेव महतो, मुखिया अशोक कुमार मंडल, सरपंच दिलीप कुमार यादव, बिरेंद्र कुमार यादव, वार्ड सदस्य एवं वार्ड पंचों ने भाग लिया।
धरना प्रदर्शन के बाद जनप्रतिनिधियों का एक शिष्टमंडल अपनी मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को समर्पित किया।