MADHUBANI/ HARLAKHI NEWS :
मधुबनी/हरलाखी: मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर की भारत-नेपाल सीमा चौकी फुलहर के जवान सीमा पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान जवानों ने भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या-288/07 के निकट, जो कि भारत की सीमा में लगभग एक सौ मीटर अंदर है, एक व्यक्ति को साइकिल पर संदिग्ध सामान के साथ भारत में प्रवेश करते हुए देखा।
संदेह होने पर जवानों ने उसे रुकने के लिए कहा, लेकिन व्यक्ति साइकिल और उस पर लदे सामान को छोड़कर नेपाल की दिशा में भाग गया। एसएसबी के जवानों ने उसका पीछा किया, किंतु वह नेपाल की सीमा में प्रवेश कर भागने में सफल रहा।
जवानों द्वारा जब छोड़ी गई साइकिल की तलाशी ली गई, तो उसमें निम्नलिखित नेपाली शराब बरामद की गई:
1). मैकडॉवेल – 15 बोतल (375 मि.ली.)
2). दिलवाले सौफी – 390 बोतल (300 मि.ली.)
बरामद शराब की कुल मात्रा 122.625 लीटर है।
सशस्त्र सीमा बल ने तत्परता दिखाते हुए शराब और साइकिल को जब्त कर लिया है।
ख़बर लिखे जाने तक जब्त सामग्री को अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु पुलिस थाना हरलाखी को सुपुर्द किए जाने की प्रक्रिया जारी है।
इस बाबत 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर हो रही किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों एवं तस्करी को रोकने के लिए बल पूरी तरह सतर्क और प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी, ताकि सीमावर्ती क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं सुव्यवस्था बनी रहे।

