MADHUBANI / HARLAKHI NEWS :
मधुबनी/हरलाखी : मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड में हर्षोल्लास के साथ कई शिक्षण संस्थान में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जहां अतिथियों और विद्यालय के शिक्षकों व छात्रों ने बाबा डॉ. भीमराव अंबेडकर की फोटो पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। उसके बाद स्कूल परिसर में वृक्षारोपण किया गया, जिसकी देखभाल की जिम्मेदारी विद्यालय के छात्र श्रवण कुमार, दिलखुश, प्रवीण, शिवम, सुगंधा कुमारी, शोभा कुमारी, रीत कुमारी, जूही कुमारी,अन्नू कुमारी, ज्योति कुमारी, काजल कुमारी, रीता कुमारी, निभा और नंदनी को दिया गया।
इस अवसर पर अतिथियों ने बताया कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर संविधान के निर्माता रहे। संविधान को लिखने में उनकी बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रही है। बाबा साहब की जयंती जातिगत भेदभाव और उत्पीड़न जैसी सामाजिक बुराइयों से लड़ने के रूप में भी मनाया जाता है। बाबा साहेब समाज से छुआछूत मिटाते हुए समाज को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया गया। बाबा साहब बहुत ही सरल स्वभाव व उच्च विचार रखते थे हम सभी को उनके पद चिन्हों पर ही चलना चाहिए ताकि समाज को एक सूत्र में पिरोया जा सके।
मौके पर डॉ. श्री दास ने कहा कि आज उनके जयंती पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया है।, जो विद्यालय प्रशासन की सराहनीय कदम है।
वही एक निजी विद्यालय के डायरेक्टर रविकांत दास, प्रिंसिपल मनिषा कुमारी और शिक्षिका मनीषा कुमारी ने बताया कि बाबा साहेब के जयंती हर जगह मनाई जाती है, लेकिन हमारी संस्थान ने बच्चों को उनके आदर्शो पर चलने को प्रेरित किया गया है, साथ ही वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लोगों को जागरूक करने का भी कार्य किया गया है।