मधुबनी/बेनीपट्टी
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड में जिला अग्निशमन पदाधिकारी,मधुबनी के निर्देश के आलोक में संपूर्ण जिला में 14 से 20 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को बेनीपट्टी अनुमंडल, प्रखंड सहित मुख्यालय स्थित विभिन्न सरकारी कार्यालयों में आग से किस प्रकार बचा जाए, इस संबंध में जागरूकता कार्यक्रम सह मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। अनुमंडल कार्यालय बेनीपट्टी में मुख्य कार्यक्रम आयोजित की गई।
इसमें अग्निशमन विभाग के विनोद कुमार, पीयूष कुमार, अर्चना कुमारी के द्वारा लोगों को अग्नि से सुरक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही सिलेंडर से आग लगने पर कैसे बचा जाय और उस समय क्या करना चाहिए, इसके लिए मॉक ड्रील के माध्यम से तात्कालिक उपाय कर दिखाया भी गया।
इस अवसर पर एसडीओ विवेक कुमार मिश्रा के द्वारा बताया गया कि किसी भी आपदा के प्रभाव को सावधानी के साथ कम किया जा सकता है। अगर हम सावधान रहेंगे तो क्षति कम होगी, इसलिए अग्नि से संबंधित घटना के संबंध में जागरूकता आवश्यक है। इसके बावजूद भी अगर कहीं अग्निकांड होती है, तो हमें इस बात की जानकारी रहनी चाहिए की इससे किस प्रकार निपटा जा सके। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि गर्मी का मौसम है, साथ ही लगातार मौसम करवट भी ले रहा है। इस परिस्थति में अगर कोई कहीं आग जलाते हैं, तो कृप्या सावधानी बरतें और उस समय उक्त स्थल पर पानी पर्याप्त मात्रा में रखे, ताकि आग लगने पर आग के विकराल रूप पकड़ने से पूर्व उसे बुझाया जा सके।
वहीं, दूसरी ओर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड कार्यालय परिसर में भी किया गया, जहां बीडीओ महेश्वर पंडित सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी शामिल हुए।
इसके अलावे अनुमंडलीय अस्पताल पर आयोजित कार्यक्रम में उपाधीक्षक डा. विकास मदन हरिनंदन सहित अन्य चिकित्सक व कर्मी भाग लिये।