मधुबनी/बेनीपट्टी
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड में आम आदमी पार्टी द्वारा समाज में सामाजिक न्याय, समानता एवं लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूकता फैलाने के उदेश्य से रविवार की देर शाम बेनीपट्टी मुख्यालय में पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा संसार चैक से अंबेडकर चैक तक निकाली गई।
इस दौरान पदयात्रा की अध्यक्षता कर रहे पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश यादव ने कहा कि बाबा साहेब डा. अंबेडकर के विचार आज भी प्रासंगिक हैं और हमें उनके बताए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। आज सूबे की स्थिति काफी खराब है। अपराध चरम पर है। अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। हर जगह केवल भ्रष्टाचार व्यापत है। शिक्षा व्यवस्था बेपटरी हो चुकी है।
पदयात्रा में आम आदमी पार्टी के प्रदेश नेतृत्व, जिला इकाई के प्रमुख पदाधिकारी, युवा मोर्चा, महिला प्रकोष्ठ सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया।
पदयात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने सामाजिक एकता, भ्रष्टाचार-निरोध, शिक्षा एवं स्वास्थ्य जैसे मूल मुद्दों को लेकर नारे लगाए और आमजन को पार्टी की नीतियों से अवगत कराया।
इस पदयात्रा में पार्टी के नेता केशव किशोर प्रसाद, अजय आजाद, रूबी सिंह, रामबाबू यादव, सुबधा यादव, राजेश यादव, रवींद्र यादव, प्रभात रंजन सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
वहीं, अंबेडकर चैक पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।