मधुबनी/बासोपट्टी
मधुबनी जिले के बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र के चानन गांव स्थित +2 उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के 134वीं जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया, साथ ही बाबा साहेब का प्रतिमा का अनावरण भी किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्ष्मेश्वर पासवान एवं मंच संचालन बासोपट्टी मुखिया महासंघ के अध्यक्ष मदन पासवान ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजद नेता ब्रजकिशोर यादव, छात्र संघर्ष समिति मधुबनी के अध्यक्ष संतोष यादव, कलुआही उप प्रमुख चंदन प्रसाद यादव शिरकत हुए। सभी अतिथियों को आयोजक के द्वारा पुष्पमाला एवं दोपट्टा से सम्मानित कर स्वागत किया गया।
सभी मुख्य अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से संविधान शिल्पकार बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के प्रतिमा का अनावरण फीता काट कर एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्पमाला अर्पित कर किया गया।
मौके पर राजद नेता ब्रजकिशोर यादव ने कहा कि बाबा साहब का ही देन है कि आज हम सभी अपने अधिकार के प्रति जागरूक हैं। आज भी हमारे समाज के निचले पंक्ति में खड़े लोग अपने अधिकार के बारे में नहीं जानते हैं। हम सभी का कर्तव्य है कि बाबा साहेब डाॅ अम्बेडकर जी के द्वारा दिए बातों का अनुसरण करके समाज को आगे बढ़ाना चाहिए।
वहीँ, छात्र नेता संतोष यादव ने कहा बाबा साहेब का मूल मंत्र था शिक्षित बनों संगठित बनों संघर्ष करो। हमारे समाज के लोग आज भी पुर्ण रूप से शिक्षित नहीं हो सकें है। हम सभी को मिलकर समाज को जागरूक कर बेहतर शिक्षा मिलने हेतू प्रयास करना होगा। जब मेरा समाज पुर्ण रूप से शिक्षित होगा, तो और बेहतर दिशा में हमारे समाज के लोग जायेंगे।
वहीँ, सीपीआई नेता जामुन पासवान ने कहा कि डॉ भीमराव अम्बेडकर ने हमारे समाज के लिए बहुत कुछ किया।जिसे लोग दबाकर रखें थे, उसे बाबा साहेब ने जगाने का कार्य किया। अपने लक्ष्य के लिए हमेशा लड़ने एवं संघर्ष करने लिए कहां।
वहीं, मौके पर अन्य वक्ताओं के द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब के जिवनी पर विस्तृत रूप से चर्चा किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब जिस समय पठन पाठन करते थे, उस ऊनको काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। फिर भी सभी समस्याओं से लड़ते हुए अपनी पठन-पाठन को जारी रखा और संघर्ष करते रहे।
संविधान निर्माण के समय अपने बहुजन समाज के हित को लेकर काफी संघर्ष किया। पहले मनुवादियों के द्वारा हमारे समाज के लोगों को पानी तक नहीं भरने देते और ना ही पीने देते थे। समाज के हजारों समस्याओं को दुर करने के लिए संघर्ष किया। उसी का परिणाम है कि आज बहुजन समाज के लोग अपने हक अधिकार के बारे में जानते हैं और सर उंचा करके जीवन जीते हैं। बाबा साहेब ने बहुजन समाज के आरक्षण का व्यस्था किया, ताकी हमारे समाज के दबे-कुचले लोग भी मुख्य धारा से जुड़ सकें।
इस मौके पर भीम आर्मी प्रभारी आलोक देवराज, संजय कुमार पासवान, मंजय पासवान, बिरेंद्र बिरू, सरोज कुमार राम, आशुतोष कुमार, उपेन्द्र पासवान, पुर्व मुखिया अनिशुल अंसारी, मुखिया नवल झा, पंसस विनोद साह, भीमा पासवान, राघवेन्द्र रंजन, बबलू पासवान, कुमार बबलू, सितेश पासवान सहित अन्य अंबेडकरवादी एवं बहुजन समाज के लोग शामिल हुए।