मधुबनी/अंधराठाढ़ी
मधुबनी जिले के अंधराठाढ़ी प्रखंड स्थित फुलदेवी कुशेश्वर झा महाविद्यालय परिसर मे सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अंधराठाढी इकाई द्वारा संविधान संशोधन निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की 134वी जयन्ती पर आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता मे शामिल सफल प्रतिभागियो को प्रथम,द्वितीय,तृतीय एवं चतुर्थ सहित 80 सफल को सान्त्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कुशेश्वर झा महाविद्यालय परिसर मे उपस्थित बिशिष्ट अतिथि को चादर पाग एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।
उपस्थित विशिष्ट अतिथि के हाथो सफल प्रतिभागी के बीच पुरस्कार प्रदान किया गया।
प्रतियोगिता मे दौ सौ प्रतिभागी छात्र भाग लिया गया था।
विजयी हुए छात्रों को फुलदेवी कुशेश्वर झा महाविद्यालय अंधराठाढ़ी के प्रधानाचार्य चंद्रशेखर झा, जिला परिषद सदस्य संजय चौधरी, प्रमुख प्रतिनिधि संजीव कुमार यादव एवं मुखिया प्रतिनिधि अताऊर रहमान के हाथो सम्मानित किया गया।
उपस्थित छात्र-छात्राओ को संबोधित करते हुए उत्तर बिहार प्रांत के खेलो भारत के प्रांत सह संयोजक विष्णु विज्ञान झा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हर क्षेत्र के प्रतिभावान छात्र-छात्राओ को प्रोत्साहित करने के लिए समय समय पर प्रतियोगिता आयोजित किया करती है। प्रतियोगिता के प्रथम स्थान भदुआर अंधराठाढी के राम सुफल महतो को डिजिटल टैब, द्वितीय पुरस्कार पानेवालो मे अभिशेष झा राजनगर को साईकिल, तृतीय पुरस्कार पानेवाले राजन कुमार साह राजनगर को स्मार्ट घडी एवं चतुर्थ पुरस्कार पानेवाले राघव कुमार अंधराठाढी को स्मार्ट घड़ी से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला सह संयोजक रोहित एवं अन्य कई मौजूद थे।