मधुबनी/जयनगर
मधुबनी जिला के जयनगर के ललित कुटीर स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय मे सोमवार को संविधान निर्माता डा०भीमराव अम्बेदकर की 134 वीं जयन्ती समारोह मनाया गया।
इस मौके पर कांग्रेस समर्थको ने डा० अम्बेदकर के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित किया और श्रद्धापूर्वक नमन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष तथा संचालन कार्यकारी अध्यक्ष नित्यानन्द झा ने किया।
सभा मे वक्ताओ ने हर हाल मे डा० अम्वेदकर के संविधान एवं विचारो के रक्षा करने का संकल्प व्यक्त करते हुये कहा कि यही सच्ची श्रद्धांजली होगी।
इस मौके पर पार्टी के समर्पित नेता एवं सेवानिवृत रेलकर्मी राजुराम एवं सेवानिवृत शिक्षक रामविलास राम को मिथिला परंपरा अनुसार पाग, फूलमाला एवं दोपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर प्रदेश डेलीगेट नवेन्द्र झा, मीना देवी कुशवाहा, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राज कुमार यादव, जगदम्बा देवी, नगर अध्यक्ष गुड्डु साह, एनएसयूआई अध्यक्ष इम्तियाज अहमद, मुकेश सिंह, डा० किताबु्द्दीन, रविन्द्र पोद्दार, धनुष लाल महतो, कपिलदेव साह, प्रदीप पंजियार, अमित सिंह, मो०असलम, अरूण प्रधान, राम अशीष कामत, मो०आरिफ, अवधेश सिंह, मदन झा, किशोरी राम समेत अन्य समर्थक उपस्थित थे।

