मधुबनी/जयनगर
मधुबनी जिला के जयनगर के सेलरा में राजद नेता प्रदीप यादव के नेतृत्व में भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की 134 वी जयंती मनाई गई।
इस मौके पर उपस्थित लोंगो ने बाबा साहेब अंबेडकर जी चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजद के वरिष्ठ नेता प्रदीप यादव ने कहा बाबासाहेब अंबेडकर बचपन से ही विलक्षण प्रतिभावान थे। देश में दर्जनों कुप्रथा और छुआछूत के खिलाफ मुहिम चलाते हुए दलित, महादलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा, किसान, मजदूर और समाज के अंतिम जरूरतमंदों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ते हुए उन्हे अपना अधिकार दिलाने का ऐतिहासिक कार्य किया।
इस मौके पर रामनाथ कुमार, मोहम्मद जाकिर, विकास कुमार, अरुण पासवान, शिवलाल पासवान, घुरण पासवान, खुशी लाल पासवान, भोला पासवान, नन्दी पासवान, नथो पासवान, अहमद, रामविलास पासवान सहित अन्य मौजूद थे।