मधुबनी/जयनगर
बीते कुछ दिन पहले मधुबनी जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के कोरहिया में निवासी मोहम्मद तस्लीम व मोहम्मद सफिक का अनियंत्रित पिकअप होने से सड़क दुर्घटना में कोरहिया के कमला बांध इस्लामिया चौक के समीप मौत हो गई थी, जिसके बाद से ही मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है। इस दुख के घड़ी में पीड़ित परिवार से मिलने जिला परिषद सदस्य अंजली कुमारी पहुंची, जहां परिवार को आर्थिक मदद किया, साथ ही इस दुख के समय में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
मौके पर उन्होंने कहा इस परिवार के उपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार के सदस्यों को इस दुख की घड़ी में हिम्मत से काम लेने की अपील करते हुए कहा कि हम सभी इस दुख की घड़ी में परिजनों के साथ है, साथ ही उन्होंने परिजनों को सरकारी मुआवजा दिलवाने में मदद करने की भी अपील की।
इस मौके पर ईश्वर चंद्रा, विद्या सागर, सुशील कुमार, आनंद कुमार, रंजीत कुमार, अमोद कुमार, मोहम्मद शौकत, मोहम्मद चांद, मनोज राम, अवधेश यादव, प्रदीप सिंह, प्रशांत कुमार, त्रिवेंद्रम कुमार, नोमान राजा सहित अन्य मौजूद थे।