- प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर
मधुबनी/जयनगर
मधुबनी जिला के जयनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक के पास एक एसएसबी जवान को गंभीर हालत में देखा गया। स्थानीय लोगों द्वारा 112 पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घायल जवान को इलाज के लिए जयनगर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने रेफर कर दिया। पुलिस ने घटना की सूचना तुरंत एसएसबी 48वीं बटालियन जयनगर मुख्यालय को दी गयी।
डिप्टी कमांडेंट संतोष निमोरिया जवानों के साथ अस्पताल पहुंचे और घायल जवान का हाल जाना। रेलवे ट्रैक के पास घायल जवान की पहचान जम्मू-कश्मीर निवासी पवन कुमार के रूप में हुई है। वह एसएसबी 18वीं बटालियन राजनगर में तैनात हैं। छुट्टी खत्म कर ड्यूटी पर लौट रहा था। घटना कैसे हुई इसकी कोई जानकारी नहीं है।
डिप्टी कमांडेंट संतोष निमोरिया ने इसकी सूचना एसएसबी 18वीं बटालियन राजनगर मुख्यालय को दी। सहायक कमांडेंट भी वहां पहुंच गये। एसएसबी 48वीं बटालियन जयनगर के डिप्टी कमांडेंट संतोष निमोरिया ने घायल जवान को त्वरित इलाज के लिए अपने वाहन से डीएमसीएच इलाज के लिए पहुंचाया।