मधुबनी/जयनगर :
मधुबनी जिला के जयनगर प्रखंड के बैरा में राजद नेता ब्रज किशोर यादव के नेतृत्व में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वी जयंती मनाई गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा बाबा साहेब अंबेडकर बचपन से ही विलक्षण प्रतिभावान थे। देश में दर्जनों कुप्रथा और छुआछूत के खिलाफ मुहिम चलाते हुए दलित, महादलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा, किसान, मजदूर और समाज के अंतिम जरूरतमंदों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ते हुए उन्हे अपना अधिकार दिलाने का ऐतिहासिक कार्य किया।
इस मौके पर राजद के जिला महासचिव गंगा चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद थे।