MADHUBANI / KHUTAUNA NEWS :
मधुबनी/खुटौना
संविधान निर्माता, महान समाज सुधारक और भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती सोमवार को जिले के खुटौना प्रखंड में धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर सभाओं, जुलूसों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई, जहाँ लोगों ने बारी-बारी से श्रद्धासुमन अर्पित किए।
मौके पर समाजसेवी आलोक रंजन ने कहा कि आज का दिन हमें उस युगपुरुष की याद दिलाता है, जिन्होंने भारत को नया संविधान दिया और करोड़ों शोषितों, वंचितों एवं दलितों को न्याय, समानता और अधिकार का मार्ग दिखाया।
इस मौके पर महेन्द्र नारायण राम, डॉ. पीतांबर साह, दिनेश गुप्ता, विजय शंकर प्रसाद, रामविनय मंडल, राजेश कुमार साह, शत्रुघ्न मंडल, पूर्व उपमुखिया संतोष कुमार साह, विजय कुमार महतो, दिनेश कुमार कामत सहित बड़ी संख्या में लोगों ने जय भीम का नारा लगाते हुए बाबा साहब को पुष्पांजलि अर्पित की।
वहीं लौकहा के अंबेडकर चौक पर राजेन्द्र पासवान की अगुवाई में सरपंच रोबिन साह और पूर्व मुखिया बड़कू पासवान के सहयोग से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहां भी बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके विचारों पर चर्चा की गई।
वहीं, तौरयही कॉलेज परिसर में स्थित अंबेडकर स्मारक पर प्रो. श्रवण मंडल के नेतृत्व में लोगों ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
वहीं, मालीन बेलहा में माकपा नेता उमेश घोष की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में भी लोगों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए और उनके योगदान को याद किया।
पूरे खुटौना प्रखंड में अंबेडकर जयंती के मौके पर उत्साह और श्रद्धा का माहौल रहा।
कार्यक्रमों के समापन पर वक्ताओं ने बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।