MADHUBANI NEWS :
मधुबनी
मधुबनी जिला में मिथिला वाहिनी द्वारा मिथिला नव वर्ष के उपलक्ष्य में जुड़ शीतल के सतुआइन पर्व के अवसर पर पहले से तयानुसार जगह-जगह सत्तू शर्बत का वितरण किया गया, जिसमें जिले के पंडौल प्रखंड के सामने इस आयोजन कार्यक्रम संयोजक दुर्गानंद यादव और सह संयोजक मोहन साहु तथा बजरंगी कुमार दास के नेतृत्व में एवं एमएलएस कालेज,सरिसवपाही के नजदीक बजरंग चौक पर कार्यक्रम संयोजक झूलन चौपाल,सह संयोजक हरखू झा,जितेन्द्र मंडल,राजू चौपाल, पंकज झा के नेतृत्व में सत्तू शर्बत का वितरण किया गया।
इस मौके पर दोनों जगहों पर मिथिला वाहिनी के संस्थापक सह मुख्य संरक्षक मिहिर कुमार झा महादेव भी उपस्थित थे। उन्होंने इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों सहित समस्त मिथिला वाहिनी के कार्यकर्ता, सहयोगी, सदस्य और मिथिलावासी, प्रवासी को बहुत-बहुत बधाई एवं मंगलमय शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि यह बड़े गर्व की बात है कि मिथिला वाहिनी के कार्यकर्ताओं द्वारा मिथिला के अलग-अलग जगहों पर मैथिल नव वर्ष प्रभातफेरी निकाल कर, सत्तू शर्बत वितरण कर तथा एक दुसरे को शुभकामना देकर मनाया जा रहा है।
मौके पर मिहिर झा ने बताया कि मिथिला वाहिनी मिथिला की संस्कृति और धरोहरों के संरक्षण और संवर्धन हेतु कृत संकल्पित है। साथ ही गुलाबीमय मिथिला अभियान के माध्यम से इस दिशा में लगातार प्रयास कर रही है, जिस क्रम में प्रत्येक कार्यकर्ता आज से लेकर सीता नवमी के दिन तक अपने-अपने घरों पर गुलाबी ध्वजा लगाते हैं, साथ ही अन्य लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने मिथिला के अलग-अलग जिलों, प्रखंडों एवं गांवों में मिथिला वाहिनी के कार्यकर्ता सहयोगी सदस्य सबका आभार जताते हुए सभी का अभिवादन करते हुए धन्यवाद दिया, साथ ही सभी मिथिलावासी प्रवासी को मिथिला वाहिनी के गतिविधियों एवं कार्यों में सहयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आज मिथिला वाहिनी के कार्यकर्ता जगह-जगह मिथिला के पराक्रमी योद्धा राजा सलहेस जन्मोत्सव भी मना रहे हैं तथा ऐसा करने के लिए अन्य लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। मिथिला वाहिनी अपने पुरुषों, विद्वत जन, विदुषी तथा पराक्रमी महापुरुषों को लगातार याद कर आने वाली पीढ़ी को इसकी जानकारी देने का प्रयास भी करती है।
इस अवसर पर दोनों जगहों पर सैकड़ों लोगों ने सत्तु के शर्बत का आनंद लिया, जिसमें काफी संख्या में माताएं,बहनें एवं बच्चे भी शामिल थे।
वहीं, इस अवसर पर सरिसवपाही में विद्यानंद ठाकुर, हरिश्चंद्र मंडल, शरद झा, धर्मदेव ठाकुर, मनोज यादव, बैजू महतो गिरिंद्रकर झा ने भी अपने विचार व्यक्त किए तथा सभी को शुभकामनाएं दी।
वही, इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुयश प्रत्युष, शिवम झा, विजय, बैजू मुखिया सहित अन्य स्थानीय कार्यकर्ता का सहयोग मिला।