मधुबनी/हरलाखी
मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड के हाट परसा गांव में सलहेश पूजा कमिटी की तत्वावधान में 151 कन्याओं के द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी। तीन दिवसीय पूजा व मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्या रीना देवी, समाजसेवी गोपाल मंडल, वार्ड सदस्य घूरण मंडल सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर गांव की कन्याओं ने पूजा स्थल से कलश लेकर गाजे-बाजे के साथ निकली और गांव के ब्रहम स्थान की परिक्रमा कर महादेव मंदिर पहुंची, जहां पवित्र तालाब से जल भरकर वापस पूजा स्थल पर पहुंची। पूजा स्थल पर पंडितो ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत सभी कलश को स्थापित करायी। इस दौरान राजा सलहेश की जयकारे से पूरे गांव गुंजयमान हो रहे थे।
इस अवसर पर पूजा कमिटी के अध्यक्ष मनोज पासवान, कोषाध्यक्ष राम आशीष पासवान, सचिव राम हृदय पासवान, रमण पसावन, जयकुमार पासवान, मनीष पासवान, राम बालक पासवान, राम बाबू पासवान, वीरेंद्र पासवान, रामप्रवेश पासवान, रामभरोस पासवान, शत्रुघ्न पासवान, चंदन पासवान, अशोक पासवान, अरुण पासवान, राजू पासवान, कमलदेव पासवान, शिव पासवान ने कहा कि यह पूजा वर्षो से समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से होता आ रहा है।
पूजा को लेकर पूरे गांव का माहौल भक्तिमय बना हुआ है।