MADHUBANI / KHAJAULI NEWS :
मधुबनी/खजौली : मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड क्षेत्र के हथियाही गांव स्थित श्री श्री 108 श्री बाबा उदय नाथ महादेव मंदिर के परिसर में जुड़ शीतल पर्व के अवसर पर तीन दिवसीय भव्य मेला का आयोजन किया गया। जुड़ शीतल पर प्रखंड क्षेत्र के हथियाही गांव स्थित ही मेला की आयोजन होने से प्रखंड सहित आस पास के क्षेत्र के लोगों में खासे उत्साह बना हुआ है। इस दौरान तीन दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है। आयोजित प्रतियोगिता के पहला मुकाबला ठाहर खजौली बनाम भालपट्टी, दरभंगा के बीच खेला गया। जहां भालपट्टी दरभंगा ने पांच से के मुकाबले में पहला से 21 के मुकाबले 25 अंकों के साथ गमाने के बाद मैच में वापसी करते हुए ठाहर खजौली को दूसरा सेट में 25-16 तीसरे सेट में 25-12 और चौथा सेट में 25-22 से लगातार तीन से हराकर दरभंगा भालपट्टी ने फाइनल के लिए अपना स्थान पक्का कर लिए।
इस दौरान मैच देखने के लिए भारी संख्या में दर्शकों की भीड़ जुटी हुई थी। प्रत्येक पॉइंट पर दर्शकों के द्वारा ताली बजाकर खिलाडी की उत्साह बर्धन कर रहे थे। मालूम को की 15 अप्रैल को महिला वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया जाएगा।