MADHUBANI / LADANIA / AGRICULTURE NEWS :
मधुबनी/लदनियां : मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड क्षेत्र में बीते बुधवार एवं गुरुवार को भाड़ी बारिश एवं तेज हवा के कारण सैकड़ों हेक्टेयर खेतों में लगी गेहूं, मुंग और दलहन की फसल बर्बाद हो गई है। खेतों में काट कर रखा गेहूं में अंकूर निकल आया है।फसल बर्बाद होने के कारण किसानों का कमर टूट गया है। किसानों का कहना है कि 2300 रुपए प्रति एकड़ जोताई, 1750 रुपए प्रति एकड़ का बीज, 1700 रुपए का डीएपी खाद, 500 रुपए यूरिया, फिर पोटाश, जींक, एवं 150 रुपए प्रति घंटा के साथ दो पटवन सहित अन्य खर्च के बाद फसल घर लाने के समय में सब कुछ बर्बाद हो गया। किसानों के इस समस्या पर राजनीति पार्टी के नेता एवं जनप्रतिनिधियों ने प्रतिक्रिया देते हुए सरकार से मुआवजा की मांग की है।
इस बाबत पूर्व पंचायत समिति सदस्य राम कुमार यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य सह राजद प्रदेश सचिव राम अशीष पासवान, पूर्व प्रमुख भोगेन्द्र यादव, पूर्व उप प्रमुख मनोज कुमार यादव, पूर्व मुखिया रामदेव यादव, प्रगतिशील किसान अरविंद कुमार मिश्र उर्फ लाल, चेथरु यादव ने सरकार एवं प्रखंड प्रशासन को किसानों के समस्या पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।

