MADHUBANI / JAINAGAR NEWS :
मधुबनी/जयनगर: मधुबनी जिले के जयनगर मे खजौली विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्ष महामंत्री एवं क्षेत्र के जिला पदाधिकारियों की बैठक आई.पी. इंटरनेशनल स्कूल,जयनगर में राम कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
आगामी 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भैरव स्थान मधुबनी में कार्यक्रम की तैयारी एवं सफलता हेतु बैठक में पंचायत स्तर पर संयोजक एवं सह संयोजक बनाया गया। मौके पर विधानसभा संयोजक ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता को हर बूथ के घर घर जाकर लोगों को आगामी 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी का मधुबनी के भैरवस्थान के निकट एनएच के बगल में होने वाले जनसभा में भाग लेने का आग्रह करें।
इस बैठक मे कार्यक्रम संयोजक संजय महतो, सह संयोजक प्रमिला पूर्वे, अमरेश झा, शंभूनाथ ठाकुर सहित अन्य लोगों ने अपना विचार रखा।
बैठक में संजय कुमार ठाकुर, जीबछ मंडल, सूरज कुमार गुप्ता, किशुनदेव सहनी, धीरेन्द्र झा, रमेश चंद्र झा, सुरेश प्रसाद, गोपाल सिंह, विनोद पाण्डेय, राजीव रंजन सिंह सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।