MADHUBANI / JAINAGR NEWS :
मधुबनी/जयनगर : मधुबनी जिले के जयनगर मे उमरान महिला मंच और एसएलवाई पुस्तकालय द्वारा बलडीहा में आयोजित प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 9 तक के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान, लेखन, गणित, विज्ञान, कला और रचनात्मकता जैसे विषयों पर बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। बच्चों को सर्टिफिकेट, कॉपी, स्लेट, चॉक, पेन, बिस्किट, मिठाई, चॉकलेट और बैग देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में उमरान महिला मंच की अध्यक्षा वीणा देवी, उपाध्यक्ष रीता देवी, सचिव प्रियंका चौरसिया,
एवं निर्णायक समिति में शामिल नेशनल पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल मुकेश कुमार और वेब अल्ट्रा सॉल्यूशन के सीईओ आर. सचिन कुमार की उपस्थिति विशेष रही।
यह पहल जश्न, जुड़ाव और जागरूकता के साथ बच्चों और महिलाओं को समानता, संवेदना और सशक्तिकरण की दिशा में प्रेरित करने के उद्देश्य से की गई। इस मौके पर कई स्थानीय लोग भी मौजूद थे।