MADHUBANI / JAINAGAR :
मधुबनी/जयनगर : मधुबनी जिला के जयनगर के आईबी परिसर में राष्ट्रीय जनता दल के प्रखण्ड अध्यक्ष उमेश यादव के नेतृत्व में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जयंती मनाने को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पार्टी के निर्देश पर पंचायत स्तर पर अंबेडकर जयंती कार्यक्रम मनाया जायेगा।
वक्ताओ ने कहा कि पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले “अंबेडकर जयंती” कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पंचायत अध्यक्षों को निर्देशित किया है कि सभी अपने-अपने पंचायत में आने वाले वार्डों में “अंबेडकर जयंती ” मनाने के लिए अभी से ही गांव-गांव और मोहल्ले-मोहल्ले जाकर बताने का कार्य करें। उस दिन बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जयंती पर उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण के बाद उनके विचारों को विस्तार पूर्वक बताया जाए। नेताओं ने कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव इस बात के प्रति संकल्पित हैं कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के विचारों और उनके सोच के साथ खड़े होकर भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र की एनडीए सरकार के असंवैधानिक कार्यों को बताने और उन्हें अपमानित करने के लिए किस तरह से भाजपा के द्वारा कार्य किया जा रहा है उसे बताने की आवश्यकता है। इस तरह के कार्यों को बिहार में भी डबल इंजन सरकार के माध्यम से जनता दल यू भाजपा के साथ खड़े होकर उनके अनुरूप ही बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर विचारों को कमजोर करने के अभियान में साथ दे रही है, यह स्पष्ट रूप से दिख रहा है। इन सभी बातों को बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जयंती के अवसर पर माल्यार्पण के बाद बताने और पंचायत स्तर के कार्यक्रम में हर घर तक बाबा साहेब के विचारों को पहुंचाने की आवश्यकता है।
इस बैठक में राजद के वरिष्ठ नेता प्रदीप कुमार यादव,राजेन्द्र सदाय, प्रोफेसर मनीक लाल यादव, गंगा प्रसाद चौधरी, मदन यादव, अरुण यादव, जगदीश यादव, उमेश ठाकुर, नरेश यादव,सफिउरहमान, देव लाल बनरैत, धर्मेंद्र कुमार, डॉ० नौशाद अहमद, रुपेश कुमार, चंदेश्वर धनकार, मो० संजर अली, जहांगीर हाशमी, अरुण यादव समेत अन्य मौजूद थे।