NEPAL / JANAKPUR NEWS :
नेपाल/जनकपुरधाम : तेली कल्याण कल्याण समाज सप्तरी के अध्यक्ष अमृत लाल साह की अध्यक्षता में नव वर्ष 2082के आगवन से दो दिन पहले राजविराज में वि.सं.2082 शुभकामना आदान-प्रदान कार्यक्रम तथा नव वर्ष का कैलेंडर वितरण कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि पूर्व विधायक तथा राष्ट्रीय बैश्य महासंघ के केन्द्रीय उपाध्यक्ष नेत्र विक्रम साह थे।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि तेली कल्याण समाज को शिक्षा,दहेज प्रथा उन्मूलन पर जनचेतना अभियान चलाना होगा। उन्होंने कहा कि तेली सहित सभी बैश्य की सभी उप जातियों में रोटी बेटी का संबंध स्थापित हो। कार्यक्रम में साह सेवा सदन के अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद साह, गोरखा पत्र के मधेश प्रभारी धीरेन्द्र प्रसाद साह, तेली कल्याण समाज सप्तरी के महिला अध्यक्ष प्रमिला साह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

