MADHUBANI / JAINAGAR NEWS :
मधुबनी/जयनगर : श्री श्री 108 श्री राजा सलहेश पूजनोत्सव को लेकर मधुबनी जिले के जयनगर में सलहेश न्यू युवा मंच गरही टोला, जयनगर के तत्वावधान में तीन दिवसीय कार्यक्रम को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश शोभा यात्रा में शामिल कन्याएं पूजा स्थल से चलकर थाना टोल, शहीद चौक, कमला रोड भेलवा चौक, वाटरवेज चौक भ्रमण करते हुए जयनगर शहर में स्थित पवित्र कमला नदी के तट पर पहुंची। फिर नदी का निर्जल जल कलश में भरकर पुनः पूजा स्थल को लौट गई। इस कलश शोभायात्रा में 351 कन्याओं ने भाग ली।इस अवसर पर कमिटी के संरक्षक सह नगर पंचायत,जयनगर के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने कहा कि हर साल की भांति इस साल भी राजा सलहेश का पूजा बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। यह कार्यक्रम तीन दिवसीय है। इसी कड़ी में आज कलश शोभायात्रा निकाली गई है एवं राजा सलहेश का पूजा पाठ एवं मेला का भी अयोजन किया गया है।इस मौके पर नगर पंचायत,जयनगर के चेयरमैन कैलाश पासवान, पुजारी धामी अशोक भगत, उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अरविंद तिवारी, पूर्व वार्ड पार्षद गणेश पासवान, शिक्षक कैलाश पासवान, वार्ड पार्षद सह पूजा प्रभारी राम बाबू पासवान, न्यू सलहेश युवा मंच के अध्यक्ष नरेश पासवान, सचिव अर्जुन पासवान, कोषाध्यक्ष राज कुमार, मेला प्रभारी रौशन पासवान, धीरज पासवान, मनीष कुमार, रौनक कुमार समेत अन्य मौजूद थें।