MADHUBANI / JAINAGAR/ HARLAKHI / SSB NEWS :
मधुबनी/जयनगर/हरलाखी: मधुबनी जिले मे भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, द्वारा सीमा क्षेत्र में निरंतर रूप से चलाए जा रहे तस्करी निरोधक अभियानों के अंतर्गत दिनांक 12 अप्रैल 2025 को दो अलग-अलग अभियानों में नेपाली शराब की बड़ी खेप को जब्त किया गया।
पहली जब्ती निम्नलिखित है:-
दिनांक 12/04/25 को समय लगभग 16:27 बजे, सीमा चौकी उशराही के जवानों द्वारा भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या-271/07 से लगभग एक सौ मीटर भारतीय क्षेत्र में विशेष गश्त के दौरान एक मोटरसाइकिल पर नेपाल से भारत तस्करी कर लाई जा रही नेपाली शराब को जब्त किया गया। जब्त की गई शराब की मात्रा सौरभ सौफी ब्रांड की 300 मि.ली. की 480 बोतलें (कुल 144 लीटर) थी। मोटरसाइकिल सहित जब्त सामग्री को अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु संबंधित थाना देवधा को सुपुर्द कर दिया गया है।
दूसरी जब्ती निम्नलिखित है:-
इसी दिन रात लगभग 23:20 बजे सीमा चौकी गंगौर के जवानों द्वारा भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 289/24 के समीप, भारतीय क्षेत्र में लगभग 100 मीटर अंदर नाका ड्यूटी के दौरान की गई कार्रवाई में दो मोटरसाइकिलों पर नेपाल से लाई जा रही दिलवाले सौफी ब्रांड की 300 मि.ली. की 1200 बोतलें (कुल 360 लीटर) नेपाली शराब को जब्त किया गया। जब्त शराब एवं दोनों मोटरसाइकिलों को अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु पुलिस थाना हरलाखी को सुपुर्द करने की प्रक्रिया जारी है।
इन दोनों अभियानों में तस्करी में संलिप्त किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
इस बाबत गोविंद सिंह भंडारी, कमांडेंट, 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर ने अपने वक्तव्य में कहा कि, “सीमा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों, विशेषकर तस्करी के विरुद्ध सशस्त्र सीमा बल की कार्रवाई सतत और प्रभावी रूप से जारी है। हम देश की सुरक्षा और सीमाओं की पवित्रता को बनाए रखने के लिए कटिबद्ध हैं।”