MADHUBANI / BASOPATTI NEWS :
मधुबनी/बासोपट्टी : मधुबनी जिले के बासोपट्टी प्रखंड के स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक नई एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत की गई। इस अवसर पर उद्घाटन में स्थानीय विधायक अरुण शंकर प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी अजित कुमार, अंचल अधिकारी पूजा कुमारी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मणि भूषण यादव, मुखिया प्रतिनिधि संजय महतो ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एम्बुलेंस का शुभारंभ किया।
यह नई एम्बुलेंस आपातकालीन परिस्थितियों में मरीजों को बेहतर और त्वरित स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में मदद करेगी।
उद्घाटन के दौरान विधायक अरुण शंकर ने कहा कि इस सेवा से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी, जिससे कई जानें बचाई जा सकेंगी। कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयासरत है।
वहीं, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मणि भूषण यादव ने एम्बुलेंस सेवा के संचालन और उपयोग को लेकर दिशा-निर्देश भी साझा किए। स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि इससे स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता में सुधार होगी।