MADHUBANI / KHUTAUNA NEWS :
मधुबनी/खुटौना : मधुबनी जिले के खुटौना थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटौना बाजार में शनिवार को निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ, जब मृतका फातमा खातून पास से गुजर रही थीं। अचानक निर्माणाधीन मकान की अधूरी दीवार भरभराकर गिर गई, जिसकी चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।
सूचना मिलते ही खुटौना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और घायल महिला को स्थानीय लोगों की मदद से खुटौना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतका की पहचान फातमा खातून के रूप में की गई है। वह खुटौना बाजार की निवासी थीं। परिजनों के अनुसार, फातमा खातून के पति बाहर रहकर मजदूरी करते हैं और घर में उनकी दो छोटी बेटियाँ हैं। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजन और आसपास के लोग बेहद सदमे में हैं।
खुटौना थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। प्रथम दृष्टया लापरवाही से निर्माण कार्य कराए जाने की बात सामने आ रही है, लेकिन इसकी पुष्टि जांच के बाद ही की जा सकेगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया था। घटना को लेकर बाजार क्षेत्र में आक्रोश भी देखा गया है। पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है।

