MADHUBANI / KHUTAUNA NEWS :
मधुबनी/खुटौना : मधुबनी जिले के खुटौना प्रखंड के कारमेघ मध्य पंचायत के ब्रह्मोत्तरा गांव स्थित बड़की पोखर के पश्चिमी तट पर नव निर्मित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती के पावन अवसर पर श्री हनुमानजी की प्रतिमूर्ति की विधिवत प्राण प्रतिष्ठा की गई। धार्मिक अनुष्ठान के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें महिलाओं ने पारंपरिक रंग-बिरंगे परिधानों में सुसज्जित होकर भाग लिया। शोभायात्रा का प्रारंभ वैदिक मंत्रोच्चार एवं विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुआ। पंडितों द्वारा कलशों की स्थापना कर धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत की गई। इस मौके पर भजन-कीर्तन, नाम संकीर्तन एवं अष्टयाम यज्ञ का आयोजन किया गया, जो रविवार संध्या तक जारी रहेगा। श्रद्धालु भक्ति भाव से यज्ञशाला में जुटे हुए हैं। वहीं, साधु-संतों एवं आगंतुक श्रद्धालुओं के लिए भण्डारे का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई है। आयोजन से पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण व्याप्त हो गया है।