MADHUBANI / BASOPATTI / ELECTRIC NEWS:
मधुबनी/बासोपट्टी : मधुबनी जिले के बासोपट्टी प्रखंड में शनिवार को पूरे दिन बिजली आपूर्ति ठप रही, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ। भीषण गर्मी में बिजली नहीं रहने से स्कूलों, अस्पतालों, दुकानों और घरों में भारी परेशानी देखी गई।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बिना किसी पूर्व सूचना के बार-बार बिजली कटौती की जा रही है, जिससे बच्चों की पढ़ाई और घरेलू कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं।
लोगों ने बिजली विभाग से तुरंत व्यवस्था सुधारने की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे।