MADHUBANI / JAINAGAR / CPM NEWS :
मधुबनी/जयनगर : भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी और भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) और जन अधिकार पार्टी द्वारा जिले के जयनगर अनुमंडल कार्यालय पर जोरदार नारेबाजी के साथ धरना आयोजित हुई।
धरना स्थल पर सभा की अध्यक्षता राम नारायण वरनैत ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला सचिव मिथिलेश झा ने कहा कि जयनगर अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक डॉ० शैलेन्द्र कुमार मनमानी करने पर उतारू है। उन्होंने कहा कि जयनगर के आम लोगों में डॉक्टर शैलेन्द्र कुमार के खिलाफ गुस्सा है। उनका व्यवहार भी डॉक्टर जैसा नहीं है। उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि डॉ० शैलेन्द्र कुमार के उपर कारवाई करने की मांग किया और कहा कि कारवाई होने तक आंदोलन जारी रहेगा।
वहीं, सीपीएम के जिला सचिव मनोज कुमार यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि डॉ० शैलेन्द्र कुमार हमारे सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य शशिभूषण प्रसाद पर झूठा मुकदमा दर्ज कराया, जो सरासर ग़लत है। प्रशासन से झूठा मुकदमा वापस लेने की मांग किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन पुरी घटना की जांच करें। डॉ. शैलेन्द्र कुमार अनुमंडल अस्पताल में इलाज नहीं कर अपने आशा नर्सिंग होम में मरीजों को देखते है, जो सरासर ग़लत है।
वहीं, सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य दिलीप झा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शैलेन्द्र कुमार का आचरण डॉ जैसा नहीं है। डॉ० को भगवान कहा जाता है, पर उनका व्यवहार अशोभनीय है। उन्होंने सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य शशिभूषण प्रसाद को दूरभाष पर चौराहे पर टांग कर जान से मारने की बात कही। उन्होंने कहा कि सभी बातों की जानकारी जिला प्रशासन को आवेदन के माध्यम से दी गई है।
सभा को सीपीएम के पूर्व जिला सचिव रामजी यादव ने कहा कि डॉ शैलेन्द्र कुमार को बर्खास्त कर गिरफ्तार करने, आशा नर्सिंग होम की जांच कर सील करने की मांग किया। उन्होंने कहा डॉ० शैलेन्द्र कुमार की चल-अचल संपत्ति की जांच करने की मांग किया।
आयोजित सभा को विजय पासवान ने संबोधित करते हुए कहा डॉ० शैलेन्द्र कुमार की शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र की जांच करने की मांग किया।
मौके पर अन्य वक्ताओं ने कहा कि जयनगर अनुमंडल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड एवं एक्स-रे, दवा की प्रयाप्त व्यवस्था की मांग किया।
सभा को सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य शशिभूषण प्रसाद, उपेन्द्र यादव, गंगा राम सिंह, मंजू देवी, वकील वैठा, सत्यनारायण यादव, दौरिक यादव, शंकर यादव, जाप नेता मुनिन्द्र पासवान, दिपेंद्र यादव, इन्द्रकला देवी, अनीता देवी, वीणा देवी, प्रमिला देवी, उर्मिला देवी, आतिश यादव सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया।