PATNA / KHAJAULI / POLITICS / JAN SURAJ NEWS :
मधुबनी जिले के खजौली विधानसभा से जन सुराज समर्थित युवा समाजसेवी एवं पूर्व प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि बिहार के पटना के गांधी मैदान में आयोजित ‘बिहार बदलाव रैली’ में उमड़े जनसैलाब ने साफ़ कर दिया कि अब बिहार बदलाव चाहता है और जन सुराज उसका मजबूत विकल्प बनकर उभरा है।
उन्होंने कहा कि खजौली विधानसभा के साथ-साथ बिहार में बदलाव की आंधी को अब कोई रोक नहीं सकता है।
इस ऐतिहासिक रैली को सफल बनाने के लिए सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, आयोजकों और विशेष रूप से हमारे नेता प्रशांत किशोर को हृदय से साधुवाद देते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रशासन की कुव्यवस्था के कारण पिछले कई घंटे से पटना के आसपास लाखों लोग फंसे हुए हैं, लेकिन यह निकम्मी सरकार फंसे लोगों की मदद नहीं कर रही है।
उन्होंने कहा कि हमारे नेता प्रशांत किशोर ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि पूरे बिहार से आए लाखों लोगों को सरकार ने हमसे मिलने नहीं दिया। इसलिए अगले दस दिनों में वे स्वयं बिहार बदलाव यात्रा पर निकलेंगे और हर घर, हर गांव में जाकर लोगों से मिलेंगे।
वहीं, जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में ऐतिहासिक “बिहार बदलाव रैली” में शामिल हुए और सरकार की कुव्यवस्था के कारण रैली में शामिल होने आए लाखों लोगों को हुई असुविधा के लिए लोगों से माफी मांगी। इसी प्रशासन ने मुझे रात में गांधी मैदान में स्थित गांधी मूर्ति से हटवा दिया था, क्योंकि हम बीपीएससी अभ्यर्थियों की लड़ाई लड़ रहे थे। रैली से पहले जिलाधिकारी से लेकर मुख्य सचिव तक सभी को सूचना दे दी गई थी और सारी कागजी कार्रवाई भी पूरी कर ली गई थी। फिर भी प्रशासन ने लोगों को परेशान होने दिया, लेकिन उनकी मदद नहीं की।