MADHUBANI NEWS :
मधुबनी : मधुबनी नगर निगम क्षेत्र के व्यवसायियों एवं प्रबुद्ध जनों का एक शिष्टमंडल मधुबनी नगर के विभिन्न समस्याओं एवं उसके समाधान के वास्ते जिला समाहर्ता, जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय, नगर आयुक्त(नगर निगम मधुबनी) कार्यालय में अपनी मांग पत्र के साथ पहुंचे।
इनकी मांगे निम्नलिखित है :-
1). मधुबनी और उसके आस पास बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं पर कानून संगत रोक लगाया जाए।
2). नगर में बढ़े हुए होल्डिंग टैक्स पर पुनर्विचार कर कम किया जाए।
3). नो इंट्री जोन, नो पार्किंग जोन, पार्किंग स्थल की व्यवस्था, प्रवेश अथवा निकास द्वार पर समुचित साइन बोर्ड की व्यवस्था हो।
4). संकुचित हो रहे सड़कों को चौड़ीकरण हो।
5). शहर के तीनों कैनालों की बरसात के पूर्व सफाई की व्यवस्था हो।
6). अपराधिक गतिविधि को ध्यान में रखते हुए बैंकिंग समय पुलिस पेट्रोलिंग, रात्रि गश्ति में तेजी तथा शाम के समय नगर के सभी प्रवेश द्वारों पर पुलिस बल की तैनाती की जाए।
7). मुक्ति धाम पर सफाई की स्थाई व्यवस्था की जाए।
8). शहर में साफ सफाई, पेय जल, जल जमाव, जल निकासी की व्यवस्था सुदृढ़ किया जाय।
साथ ही नगर की अन्य समस्याओं पर आवेदन के माध्यम से माननीयों का ध्यान आकृष्ट किया गया। सभी माननीयों द्वारा यथाशीघ्र सभी मांगों को संबंधित विभाग को अग्रसारित के त्वरंत पहल करने का आश्वासन दिए।
इस शिष्टमंडल मे राहुल पूर्वे, हरिभूषण राउत, प्रहलाद कुमार पूर्वे, कैलाश साह, नवीन मुरारका, सुरेश साह, रंजन प्रसाद, श्रवण मंडल एवं अन्य प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।