MADHUBANI / LADANIA NEWS :
मधुबनी/लदनियां :
मधुबनी जिले के लदनियां मे बेमौसम हुई बरसात से चिमनी ईट भट्ठों पर लाखों रुपए के कच्चे ईट गलकर बर्बाद हो गया है। बरसात ने चिमनी मालिकों की कमर तोड़ कर रख दी है। प्रखंड क्षेत्र के महुलिया गांव स्थित चांद ईट उधोग, लोचन धामी ईट उधोग के अलावा दर्जन भर ईट उधोग के संचालक व चांद ईट उधोग के संचालक राम प्रकाश यादव ने बताया कि उनके चिमनी पर लगभग तीन लाख से अधिक कच्चे ईटों की बर्बादी हुई है। यही हाल प्रखंड क्षेत्र में संचालित सभी चिमनी भट्ठों पर हुआ है।
ज्ञात हो कि यह एक ऐसा व्यापार है कि जिसमें असंगठित क्षेत्र के लाखों मजदूरों को रोजगार मिलता है। बावजूद इसके चिमनी भट्ठा के नाम पर सरकारी बैंकों द्वारा किसी प्रकार का श्रॄण सुविधा उपलब्ध नहीं है। इस कच्चे रोजगार का किसी प्रकार का बीमा भी नहीं होता है, जिससे कि नुकसान की क्षतिपूर्ति भी नहीं होता है। संचालकों का कहना है कि वे लोग सरकार को विभिन्न तरह के टैक्स, जैसे माइनिंग, प्रदुषण, जीएसटी, पेशाकर, आयकर हरेक चिमनी से प्राप्त होता है। संचालकों ने यह भी बताया कि त्रासदी यह भी है कि सरकार को इतना टैक्स देने के बाद भी सरकार के द्वारा सरकारी योजनाओं में लाल ईट प्रतिबंधित कर दिया गया है।