MADHUBANI / LADANIA NEWS :
मधुबनी/लदनियां : मधुबनी जिले के लदनियां थाना अध्यक्ष धनन्जय कुमार ने गुरुवार को देर शाम एस ड्राइव के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर छपकी चौक से सटे पुलिया के पास भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लदे दो बाइक सवार को पकड़े जाने की बात कही है।
थाना अध्यक्ष ने स्वतः बयान पर कांड संख्या-118/25 दर्ज कर दोनों शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मधुबनी भेज दिया।
स्थानीय थाना अध्यक्ष धनन्जय कुमार ने पूछने पर बताया कि घटना की गुरुवार को देर शाम एस ड्राइव में तेनुआही चौक पर पुलिस एवं एसएसबी जवानों के साथ वाहन चेकिंग में था। गुप्त सूचना को सत्यापन के लिए छपकी चौक पहुंचे। कुछ देर के बाद शराब लदे दो बाइक सवार पहुंचे। पुलिस गाड़ी देखकर दोनों बाइक सवार गाड़ी पटककर भागने लगा। जवानों ने खदेड़ कर दोनों बाइक सवार को पकड़ा। पकड़ा गया शराब धंधेबाज का पहचान जयनगर थाना अंतर्गत कमलाबाड़ी पूर्वी गांव निवासी मदन यादव के 17वर्षीय पुत्र बाइक चालक सतीश कुमार यादव एवं बाइक सवार उमेश यादव का पुत्र 16वर्षीय विवेक कुमार यादव के रुप में किया गया है।
उन्होंने बताया कि जब्त गाड़ी पर तलाशी के दौरान 35 बोतल नेपाल निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद हुआ, जिसे जप्त कर लिया गया। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने कहा कि मेरे बयान पर कांड संख्या-118/25 उत्पाद एवं मद्यनिषेध कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों नामजद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया गया है।