MADHUBANI / BJP NEWS :
मधुबनी : बिहार सरकार में पथ निर्माण मंत्री एवं भाजपा विधायक नितिन नवीन एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ० दिलीप जायसवाल द्वारा 24 अप्रैल 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिथिला की धरती पर आगमन हेतु तैयारियों को लेकर संगठात्मक बैठक की गयी।
इस दौरान उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, सांसद डॉ० अशोक कुमार यादव, प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी, शिवेश राम, राजेश वर्मा एवं ललन मंडल सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
इसके बाद मंत्री नितिन नवीन एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ० दिलीप जायसवाल ने अधिकारियों के साथ जाकर सभा स्थल का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने मंच, पार्किंग और अन्य मुद्दों पर चर्चा की।
वहीं, उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं से लेकर मिथिलांचलवासी तक सभी के बीच गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। उनके उत्साह से ये अनुमान लगाया जा सकता है कि यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होने वाला है। इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है। कई दिनों से तैयारी भी चल रही है और उच्चाधिकारियों का लगातार दौरा भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार का पंचायती राज दिवस बेहद खास होने वाला है, ऐसा इसलिए क्योंकि इस राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम को इस बार मधुबनी के भौरागढ़ी में मनाया जा रहा है। मिथिलांचल और बिहारवासियों के लिए यह एक ऐतिहासिक अवसर है। हमें गर्व है कि इस बार ये आयोजन का अवसर हमें मिला है। आगे उन्होंने कहा कि आज की इस बैठक में तैयारियों के अलग-अलग पहलुओं पर चर्चा की गयी। पंचायत के प्रतिनिधियों के दृष्टि से पंचायती राज दिवस के रूप में ये कार्यक्रम रखा गया है। इस कार्यक्रम में पूरे बिहार के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष समेत अन्य कई भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद थे।