MADHUBANI / HARLAKHI NEWS :
मधुबनी/हरलाखी : मधुबनी जिले मे भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर द्वारा आज आगनबाड़ी केंद्र, खिरहर, अंतर्गत सीमा चौकी पिपरौन में एक नि:शुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में सिविलियन ओपीडी के तहत विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं। शिविर में कुल 81 व्यक्तियों ने लाभ उठाया, जिनमें 28 पुरुष, 42 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल थे।
इस शिविर में डॉक्टर मेजर सुनेहा (जीडीएमओ), 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर द्वारा मरीजों की जांच की गई और आवश्यक दवाइयां वितरित की गईं। इस सेवा के माध्यम से स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान प्राप्त हुआ और उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता का अहसास हुआ।
इस बाबत गोविंद सिंह भंडारी, कमांडेंट 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर ने अपने वक्तव्य में कहा, “हमारा उद्देश्य स्थानीय समुदाय को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है और ऐसे शिविरों का आयोजन हमारे नियमित प्रयासों का हिस्सा है। हम सदैव इस तरह की जनसेवा में तत्पर हैं, ताकि समाज में बेहतर स्वास्थ्य की स्थिति बनी रहे।”
इस कार्यक्रम के आयोजन में स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और सशस्त्र सीमा बल की टीम द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की सराहना की।