MADHUBANI / JAINGAR NEWS :
मधुबनी/जयनगर : मधुबनी जिला के जयनगर स्थित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल कार्यलय परिसर में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सत्यनारायण यादव एवं मंच संचालन अंचल मंत्री राम नारायण बनरैत के द्वारा किया गया।
बैठक में जनहित के ज्वलंत मुद्दों पर गहन चर्चा की गयी।
मौके पर वक्ताओ ने कहा कि महंगाई बेरोजगारी, भष्टाचार, जन समस्याओं के निदान हेतू अभियान के तहत पार्टी के द्वारा जल्द ही जन आंदोलन किया जाएगा। पार्टी के मजबूती हेतु सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। शाखा सम्मेलन करने सहित अन्य बिंदुओ पर अहम निर्णय लिया गया।
इस मौके पर जिला मंत्री मिथलेश झा,रामअधार ठाकुर, जेनरल सेकेट्री राज श्री किरण, दिनेश प्रसाद रमन, द्वारिका प्रसाद, योगेंद्र प्रसाद यादव, कपलेश्वर दास,बेचन दास, सुंदर मुखिया, सियालालु राम, वकील बैठा, राम कुमार सिंह, रामखेलावन मुखिया, महेंद्र यादव, दिलीप बनरैत सहित अन्य मौजूद थे।