MADHUBANI / BABUBARHI NEWS :
मधुबनी/बाबूबरही : दो दिनों की तेज बारिश ने जिले के बाबूबरही प्रखंड के भूपट्टी पंचायत की सड़कों को तालाब बना दिया है। भूपट्टी गैस गोदाम से नाथपट्टी चौक तक की सड़क पर करीब एक सौ मीटर तक एक से डेढ़ फीट पानी जमा हो गया है। इससे राहगीरों और आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है। भूपट्टी के बाद खरगबनी, बेला और देवरा सोनमती गांव की सड़कों पर भी जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। इन गड्ढों में पानी भरने से सड़कें और खतरनाक हो गई हैं। यह सड़क लदनियां और बाबूबरही प्रखंड को जोड़ती है। दर्जनों गांवों के लोग इसी रास्ते से रोजमर्रा के काम के लिए आते-जाते हैं। स्थिति इतनी खराब हो गई है कि इस सड़क का नाम सुनते ही लोग डरने लगे हैं। जबकि अभी बारिश का मौसम बाकी है। अगर पानी की निकासी नहीं हुई, तो गंदगी फैलने से बीमारियां फैल सकती हैं। आसपास के लोगों की जिंदगी मुश्किल में है। सड़क किनारे नाले की व्यवस्था नहीं रहने से सड़क की ऐसी हालत है। करीब 8 से 9 किलोमीटर लंबी यह सड़क प्रखंड, अंचल कार्यालय, अस्पताल, थाना, मुख्य बाजार बाबूबरही और जिला कार्यालय को जोड़ती है, इसके बावजूद जनप्रतिनिधि और अधिकारी चुप हैं। लोग जैसे-तैसे इस सड़क से आने-जाने को मजबूर हैं।

