MADHUBANI / JAYNAGAR / SSB NEWS :
मधुबनी/जयनगर : मधुबनी जिले मे भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर के अधीन भारत-नेपाल सीमा चौकी बेतौनहा पर तैनात जवानो ने विशेष गश्ती द्वारा सतर्कता और कुशल कार्रवाई के तहत एक व्यक्ति को 280 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई सीमा स्तम्भ संख्या 268/09 से लगभग 2.5 मीटर भारत की ओर की गई, जहाँ संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर गश्ती दल ने तत्काल छापेमारी की।
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान गंगा राम यादव, पिता का नाम-स्वर्गीय राम यतन यादव, ग्राम-कमलाबाड़ी दौलीटोल, डाकघर-कमला बाड़ी, थाना-जयनगर, जिला-मधुबनी के रूप में हुई है।
प्रारंभिक पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ है कि वह नेपाल से भारत में गांजा की तस्करी कर भारतीय क्षेत्र में बेचता है। जब्त की गई मादक पदार्थ (गांजा) और गिरफ्तार व्यक्ति को आगे की विधिसम्मत कार्रवाई हेतु पुलिस थाना जयनगर को सुपुर्द किए जाने की प्रक्रिया जारी है।
इस बाबत गोविन्द सिंह भंडारी, कमाडेंट, 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर ने कहा देश के सीमाओं पर सुरक्षा और तस्करी जैसी आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए हम सदैव प्रतिबद्ध है।