MADHUBANI / JAINAGAR NEWS :
मधुबनी/जयनगर : मधुबनी जिला के जयनगर के शहीद चौक समीप स्थित अनुसूचित जाति जन जाती विकास मंच कार्यालय परिसर में शुक्रवार को मंच के पदाधिकारियों सदस्यों और आम लोगों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्यपार्षद कैलाश पासवान के द्वारा किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाने पर विचार विमर्श कर सुझाव लेते हुए कई निर्णय लिये गये। जयंती को लेकर विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहीद चौक के समीप स्थित अंबेडकर की प्रतिमा के पास पंडाल निर्माण सभा कार्यक्रम स्थल बनाने का निर्णय लेते हुए भव्यता धूमधाम के साथ जयंती मनाने का निर्णय लिया गया। जयंती के अवसर पर इस वर्ष मैट्रिक और इंटर आयें अवल्ल विद्यार्थियों को सम्मानित कर प्रोत्साहित करने का भी निर्णय लिया गया।
इस मौके पर बैठक में पूर्व वार्ड पार्षद गणेश पासवान, शिक्षक कैलाश पासवान,धीरेंद्र झा, रंजीत पासवान, गोपाल भगत, गुड्डा मंडल, रंजीत गुप्ता, धीरज कुमार पासवान, संजय गुप्ता, बिनोद पासवान, नथुनी महरा, संजय पासवान, शिबू महाजन, धमेंद्र कुमार पासवान समेत कई लोगों ने भाग लिया।