MADHUBANI / JAINAGAR NEWS :
मधुबनी/जयनगर : मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड मे शुक्रवार को श्री श्री 108 श्री दुर्गा पूजा समिति,धमियांपट्टी एवं बोलबम सेवा समिति,धमियांपट्टी के संयुक्त तत्वावधान में समस्त ग्रामीण के सहयोग से विश्व कल्याणार्थ सवा लाख पार्थिव महादेव पूजन का आयोजन भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में विद्यान पण्डित एवं पुरोहितों के द्वारा मंत्रोच्चार के द्वारा यह अनुष्ठान संपन्न हुआ।
पंडितों के रूप में राजेंद्र झा, देवचन्द्र ठाकुर, चंद्रमोहन झा, उदयकांत झा, हेमचंद्र ठाकुर उपस्थित थे।
सवा लाख महादेव पूजन के समापन के उपरांत सुप्रसिद्ध मंडली समूह वैदेही संकीर्तन मंडली,मधुबनी के द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का भी आयोजन किया गया। इस आयोजन से पूरे गांव का माहौल भक्तिमय हो गया। दुर्गा पूजा समिति,धमियांपट्टी एवं बोलबम सेवा समिति,धमियांपट्टी के अध्यक्ष एवं रजौली पंचायत के पूर्व मुखिया नरेश कुमार ठाकुर ने कहा कि हमलोग के समाज के द्वारा विश्व कल्याणार्थ प्रत्येक वर्ष इस तरह का धार्मिक आयोजन करते रहते हैं और भविष्य में भी इस तरह के अनुष्ठान दुर्गा पूजा समिति धमियांपट्टी एवं बोलबम सेवा समिति के द्वारा किया जाएगा। अध्यक्ष नरेश कुमार ठाकुर के द्वारा समस्त ग्रामीणों को मंगलकामना एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा गया कि इस भव्य धार्मिक अनुष्ठान में समस्त ग्रामीणों का सहयोग एवं समर्पण सराहनीय है।
इस अवसर पर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष नरेश कुमार ठाकुर सचिव मिथिलेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष सुंदर मिश्रा, चेतनाथ झा, पंचायत समिति प्रेमचन्द झा, हेमचंद्र ठाकुर, जगदीश मिश्रा एवं सैकड़ों गणमान्य ग्रामीण ने अपनी उपस्थिति एवं सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर कई लोग मौजूद थे।