MADHUBANI / RAJNAGAR / RAINFALL NEWS :
मधुबनी/राजनगर : मधुबनी जिले के राजनगर प्रखंड क्षेत्र भगवानपुर मुख्य सड़क से मैलाम से सिजौल जाने मुख्य सड़क चपाही गौर के समीप सड़क पर भारी जलजमाव की इस्थिति बनी हुई है। गाँव की आबादी समेत सड़क से गुजरने बाली राहगीरों भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। वही सड़क पर दो से तीन फिट जल जमाव होने अवगमन पुरी तरफ ठप हो जाती है। इस जलजमाव से आस पास में रहने ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों को विद्यालय जाने काफ़ी कठिनाई की सामने करनी पड़ते है। काफ़ी दिनों तक जल निकासी नहीं होने पड़ महामारी फैलने आशंका बनी रहती है। हालत बद से बदतर इस्थिती बनी रहती है। दो दिनों से हुई बूंदा बूँदी वर्षा से सड़क पर जलमगन हो गया है। स्थानीय लोंगो का कहना है की स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशाशन बेखर है। इस सड़क का हालत प्रत्येक वर्ष वर्षा के महीनो में जलजमाव होते है, लेकिन प्रशाशन एवं जनप्रतिनिधीयों के कान पर जु तक नहीं रेगते है।
इस बाबत स्थानीय सरपंच राजेंद्र साह ने बताया की इस सड़क निर्माण हुए कई वर्ष हो गए। तब इस सड़क पर पीसीसी सड़क निर्माण किया गया था, जो जलजमाव होने सड़क निचे दब गया है। जल निकासी का कोई व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण हल्की फुलकी वर्षा मे सड़क पर भारी जलजमाव हो जाता है। संवेदक द्वारा सड़क का मेंटेनेंस नहीं होना एक बड़ा कारण है।
सड़क गुजर रहे राहगीर ने स्थानीय जनप्रतिनिधि से सवाल पूछते हुए कहा कि अब ज़ब भी कोई इस क्षेत्र का जनप्रतिनिधि यहाँ आए, तो उन्हें अपनी गाड़ी से उतार कर पश्चिम छोड़ से पूरब छोड़ तक पॉव-पैदल चलाएं, तो इस जलजमाव का समाधान तुरंत ही हो जाएगा।
जब हमने इसकी पड़ताल जीरो ग्राउंड पर की तो लोगों ने कहा कि बरसात वाले दिनों मे सड़क पर चलना काफी जोखिम भरा होता है, जलजमाव वाली पानी से बदबू आना और महामारी फैलने की आशंका बनी रहती है। बताया कि कई गाँव की आबादी इस सड़क से रोज गुजरती है। वहीं, बच्चों को विद्यालय जाने मे काफ़ी परेशानी होती है। कई बार स्कूली बच्चों के किताब एवं कपड़े गिर कर गीले हो जाते है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय सांसद एवं विधायक को भी कई बार मौखिक रूप से और टेलीफॉनिक रूप से सुचना दी गईं एवं समस्याओं अवगत कराया गया. लेकिन वर्षो-वर्ष बीत जाने के बाबजूद आज तक समाधन नहीं निकला।